Breaking News

काम पर से वापस लौटने के दौरान अधेड़ की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बुधवार की देर शाम खगड़िया रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट के समीप बदमाशों से एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान मथुरापुर गांव के 42 वर्षीय सुबोध पासवान के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.




मिली जानकारी के अनुसार मृतक शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दवा दुकान में काम करता था और रोज की तरह वो बुधवार की देर शाम साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाये बदमाशों ने रेलवे रैक पॉइंट से आगे मथुरापुर जाने वाली सड़क के टमटम चौक पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.



Check Also

संजय सिंह कुशवाहा के निधन से जदयू को हुई अपूरणीय क्षति : बबलू मंडल

संजय सिंह कुशवाहा के निधन से जदयू को हुई अपूरणीय क्षति : बबलू मंडल

error: Content is protected !!