Breaking News

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को राजीव कुमार ने किया सम्मानित

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बेगूसराय – खगड़िया स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी राजीव कुमार ने बुधवार को जिले के ग्राम पंचायत राज बांध चातर, भदास दक्षिणी, चांद पुरा खुर्द, गोरियामी, सहसी के पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों को अंगवस्त्र एवं पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही विधान परिषद चुनाव में वोट रूपी सहयोग की अपील किया. इस दौरान मुखिया कैलाश सदा, पूर्व मुखिया सनोज कुमार, पंचायत समिति सदस्य कर्मवीर पासवान, जयजय राम पासवान, प्रमोद यादव, पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमारी, आकांक्षा बसु, अमर यादव, नन्द किशोर यादव, मुखिया पूजा कुमारी (भदास दक्षिणी), संजीव कुमार, लाल मोहन महतो, शत्रुध्न यादव, मुखिया गीता देवी, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार को सम्मानित किया गया.




वहीं राजीव कुमार ने लालच, प्रलोभन को त्याग कर और जात-पात से ऊपर उठकर अपने वोट का इस्तेमाल करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के हक और अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे और सभी को हक एवं मान सम्मान देने का काम करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान के मुद्दे पर चुनावी मैदान में आयें हैं और प्रतिनिधियों का मान सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

मौके पर मोहम्मद नेहाल, जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश कुमार सिंह, ललन मार्कण्डे, शिवनारायण सिंह आदि उपस्थित थे.




Check Also

खगड़िया में बाढ़ से 27 हजार से अधिक आबादी प्रभावित

खगड़िया में बाढ़ से 27 हजार से अधिक आबादी प्रभावित

error: Content is protected !!