Breaking News

राष्ट्रीय महासचिव का संबोधन जदयू कार्यकर्ताओं का मनोबल बढा गया : सुनील

लाइव खगड़िया : “जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के जिले में आगमन व रोड शो के दौरान अलौली विधान सभा क्षेत्र के मिश्री सदा कॉलेज से लेकर खगड़िया,बेलदौर व परबत्ता विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजनों के द्वारा किया गया स्वागत जदयू कार्यकर्ताओं के उत्साह को दर्शाता है.वहीं देर रात तक चले अतिपिछड़ा सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव का संबोधन कार्यकर्ताओं के मनोबल के को और बढा गया है”.उक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से कहीं.वहीं उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं,विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष,प्रखंड अध्यक्ष को बधाई दिया.साथ ही उन्होंने विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह को कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहयोग के लिए बधाई दिया.वहीं विधायक पूनम देवी यादव,पन्नालाल सिंह पटेल व आर.एन.सिंह,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.सजीव कुमार,पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा के सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया.प्रेस वार्ता के दौरान विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह,सेवा दल जिलाध्यक्ष सुबोध यादव,सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,शंभू झा,दीपक कुमार सिन्हा, जितेन्द्र पटेल आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : कार्यक्रम की सफलता में विक्रम-बबलू के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता : संजय

Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: