Breaking News

क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने 20 सदस्यीय जिला टीम रवाना

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा मधेपुरा में आयोजित बिहार राज्य क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने खगड़िया जिला से पुरूष वर्ग के 15 एवं महिला वर्ग के 5 प्रतिभागियों सहित कुल 20 सदस्यीय टीम सोमवार को रवाना हो गई. टीम का नेतृत्व जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव पवन कुमार राय तथा रवि रौशन कुमार कर रहे हैं.

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विकास कुमार ने सभी खिलाड़ियो को रवानगी के वक्त बताया कि लंबे समय के बाद खगड़िया से खिलाड़ी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए उनसे मैडल की अपेक्षा की और जिलेवासियों की तरफ से शुभकामना व्यक्त किया.




20 सदस्यीय दल में ओपन आयु वर्ग के 10 किमी की दौड़ के लिए सुभम कुमार सिंह, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, मो मजहर अली, शुशांत पटेल तथा अंडर 20 पुरुष वर्ग में 10 किमी की दौड़ के लिए 5 खिलाड़ी बलराम कुमार, कुश कुमार, प्रीतम कुमार, अमित कुमार, राजा कुमार टीम में शिरकत कर रहे हैं.

जबकि अंडर 18 आयु वर्ग में 8 किमी की दौड़ के लिए प्रिंस कुमार, अनिल कुमार, राजू कुमार शर्मा, दिनेश कुमार एवं अंडर 16 आयु लर्ग में 6 किमी की दौड़ के लिए अभिषेक कुमार का चयन किया गया है. महिला वर्ग में 10 किमी की दौड़ के लिए प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुश्कान कुमारी, करिश्मा कुमारी, पूजा कुमारी टीम के साथ हैं.

इधर टीम को जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश रंजन, उपाध्यक्ष डॉ कुमार देवव्रत, रविश चंद्र सिन्हा, संगरक्षक डॉ संजय कुमार, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, सचिव विप्लव रणधीर, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर, मनोज कुमार देव, सशिकान्त रंजन, कृष्णा कुमार आदि ने शुभकामना दी है.



Check Also

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ‘केशव’ को किया गया सम्मानित

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 'केशव' को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: