Breaking News

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए खगड़िया टीम के खिलाड़ियों का चयन 25 दिसंबर को

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : 28 दिसंबर से मधेपूरा में आयोजित होने वाले क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिला टीम के खिलाड़ियो के चयन के लिए ट्रायल 25 दिसम्बर को कोशी कॉलेज मैदान में होगा. यह निर्णय जिला खेल समिति की बैठक में लिया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि विभिन्न ऐज ग्रुप में ट्रायल आयोजित कर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. जबकि ओपन आयु वर्ग में पुरुष के लिए 10 किमी और महिलाओं के लिए 8 किमी का ट्रायल होगा. जिसमें से दोनों वर्गों से 6-6 खिलाड़ियों को चयनित किया जायेगा.




वहीं उन्होंने बताया कि अंडर 20 आयु वर्ग में पुरुष के लिए 8 किमी और महिलाओं के लिए 6 किमी का दौड़ प्रतियोगिता होगा. जिसमे से दोनों वर्ग के 4-4 खिलाड़ियों का चयन होगा. जबकि अंडर 18 आयु वर्ग में पुरुष के लिए 6 किमी तथा महिला खिलाड़ी के लिए 4 किमी का दौड़ आयोजित किया जायेगा. जिसमे से दोनों वर्ग में 4-4 खिलाड़ी का चयन किया जायेगा. इसी तरह अंडर 16 आयु वर्ग में बालक के लिए 4 किमी तथा बालिका वर्ग में 2 किमी का दौड़ होगा. जिसमें से 2-2 खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा.

मौके फर विकाश कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे से कोशी कॉलेज में प्रतियोगिता आरंभ होगा. जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आधार लेकर प्रतिभागियों को आना अनिवार्य होगा. बैठक में डॉ प्रेम कुमार, विप्लव रणधीर, रंजीत कांत वर्मा, पवन कुमार राय, राकेश कुमार, रोशन कुमार, विक्रम कुमार, कृष्णा कुमार, बलराम कुमार उपस्थित थे.



Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!