Breaking News

अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी एवं पसराहा थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर दो युवकों की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है. जिले के सीमावर्ती इलाका मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी घाट चचरी पुल पर शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने आपसी रंजिश में मुंगेर जिला के टीकारामपुर गांव निवासी राजेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी है. जबकि शनिवार की अहले सुबह पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी पसराहा गांव के जमालपुर-बन्देहरा सड़क पर बुनियाद विद्यालय के समीप बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय विकाश कुमार के रूप के हुई है. जिनकी छाती में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी.




घटना की सूचना पर पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.  बताया जाता है कि मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे है. इधर सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से घटना की जानकारी ली. पसराहा थाना के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि आपसी रंजिश के कारण युवक की हत्या की गई है. सूत्रों पर भरोसा करें तो छह साल पूर्व मृतक ने अपने एक साथी को रुपये की लेनदेन में गोलीमार दी थी. लेकिन गोली लगने के बाबजूद उसका साथी बच गए थे. मामले में मृतक विकाश कुमार लगभग दो वर्षों तक जेल में भी रहे थे. जिसके बाद वह अपने ससुराल भरतखण्ड में ही रहकर पसराहा में इंडेन घरेलू गैस वितरक गाड़ी में ड्राइवर का काम कर रहा था.



Check Also

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

error: Content is protected !!