Breaking News

पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को जदयू कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में बुधवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा सरदार पटेल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भौगोलिक, सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देश की आज़ादी में भी अहम योगदान दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय सभी स्वतंत्र रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सम्पूर्ण भारत के निर्माण का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है.




मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, सुनील कुमार मुखिया, सुमित कुमार सिंह, सुनीत चौधरी, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामबिलास महतो, पंकज कुमार चौधरी, विकाश कुमार सिंह, धनिक लाल दास, नंदकिशोर सिंह, रामसेवक प्रसाद सिंह, राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.



Check Also

जदयू की नयी जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, देखें लिस्ट

जदयू की नयी जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, देखें लिस्ट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: