प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मुंगेर के तारापुर से सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कर दरभंगा वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों से भरी बस जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बगुलवा ढाला के पास पलट गयी है. हादसा गुरूवार के अहले सुबह की है. जिसमें डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद घायल सभी पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर रूप से जख्मी एक सिपाही को चिकित्सक ने रेफर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी पुलिसकर्मी दरभंगा BSAP-13 में प्रशिक्षणरत हैं. इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर के तारापुर में आयोजित कार्यक्रम में सभी को तैनात किया गया था. जहां से सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी करके बस से दरभंगा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बस चालक की पलक झपक गई और बस असंतुलित होकर एनएच 31 पर पलट गयी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
