Breaking News

जीत के साथ चुनावी राजनीति में छात्र नेता रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री

लाइव खगड़िय़ा (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के नौवें चरण में जिले के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 एवं 2 के 12 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद बुधवार की सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ. मिल रही जानकारी के अनुसार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 से जिला परिषद सदस्य पद पर छात्र नेता राजनीकांत कुमार ने बड़ी जीत दर्ज कर चुनावी राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी रेणू कुमारी 8738 मतों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. रजनीकांत कुमार को 12621 एवं रेणू कुमारी को 3883 मत मिला है. जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 से जिला परिषद सदस्य पद पर सत्यनारायण पासवान विजयी रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुणाल कुमार को 1728 मतों से पराजित किया है. सत्यनारायण पासवान को 7207 मत एवं कुणाल कुमार को कुल 5479 मत मिला है.




उधर जिले के अलौली प्रखंड के चेराखेरा पंचायत से मुखिया पद पर नीलम देवी, सहसी से नगीना खातून, आनंदपुर मारन से बुलिया देवी, रौन से राम अकबाल कुमार, मेघौना से आकांक्षा बसु, गौड़ाचक से राकेश कुमार, हथवन से मंजु देवी एवं शहरबन्नी से खूरखुर देवी विजयी रहे हैं. जबकि हरिपुर से अनिल कुमार शर्मा, भिखारीघाट से बिहारी सदा, सिमराहा से सोना देवी एवं रामपुर अलौली से अमन राज उर्फ राजकिशोर यादव को जीत मिली है.

देखें,अलौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के परिणाम

देखें, अलौली प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के परिणाम

देखें, अलौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद के परिणाम


Check Also

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

error: Content is protected !!