
NH-31 पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के एनएच -31 पर ऑटो व ट्रक के बीच टक्कर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. घटना शुक्रवार देर रात की हरंगी टोल ढाला के समीप का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार यात्री महेशखुंट से दुर्गा पूजा मेला देखकर वापस लौट रहे थे.
मृतकों में गौछारी निवासी स्व. सत्यनाराण चौरसिया की पुत्री 38 वर्षीय सुधा देवी एवं पोता 17 वर्षीय अनिकेत कुमार व 2 वर्षीय दर्शित कुमार का नाम शामिल है. बताया जाता है कि सुधा देवी अपने मायके गौछारी आई हुई थीं. जबकि घायलों में गौछारी के पंकज कुमार के 19 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार, गौतम कुमार की पत्नी 35 वर्षीय रीना भारती, गौतम कुमार की पुत्री रिमी कुमारी, पंकज कुमार की पत्नी 40 वर्षीय पुष्पलता कुमारी, मुकेश कुमार की पुत्री साक्षी कुमारी एवं खटहा के बालेश्वर मुनि के पुत्र अशोक मुनि आदि का नाम बताया जाता है.
घटना की खबर मिलते ही महेशखुंट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की खबर मिलते ही गौछारी गांव में दुर्गा पूजा की खुशी गम में बदल गया. इधर सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र सिंह त्यागी भी सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले. उन्होंने मृतकों के परिजन व घायलों को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.