Breaking News

श्रीदुर्गाचरितमानस का ओडियो व वीडियो कैसेट का लोकार्पण


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शारदीय नवरात्र के पूर्व श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के द्वारा प्रणीत देवी उपासकों व भक्तों के लिए अद्भुत अनुपम ग्रंथ श्रीदुर्गाचरितमानस का ओडियो व वीडियो कैसेट का लोकार्पण रविवार को आत्मा प्रशिक्षण हाॅल, कृषि कार्यालय परिसर, तिलकामाँझी, भागलपुर में किया गया.  श्रीदुर्गाचरितमानस कैसेट में स्वर भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्र ‘दीपक’ ने दिया है. जो कि यूट्यूब चैनल swamiaagmanand pariwar पर उपलब्ध है. 

उद्घाटन के मौके पर डा. संजीव कुमार सिंह (विधान पार्षद कोशी क्षेत्र) , अध्यक्ष प्रो० डॉ० नृपेन्द्र वर्मा , मुख्य अतिथि प्रो०डॉ०तपेश्वर नाथ, प्रो० डॉ बहादुर मिश्र, अभय कुमार लाल (पुलिस अधिक्षक, लोकायुक्त, निगरानी पटना) वृजेन्द्र दूवे (स्थानीय सम्पादक-सन्मार्ग), अरुण कुमार (संयुक्त निदेशक, शस्य) भागलपुर प्रमंडल भागलपुर, प्रो राजीवकान्त मिश्र, कृष्णकान्त झा (जिला कृषि पदाधिकारी), विद्यावाचस्पति अमोद मिश्र, शंभू राय (जिला सांख्यिकी पदाधिकारी) उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन  डॉ विजय मिश्र एवं कवि राजकुमार ने किया.

बताते चलें कि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा श्रीदुर्गा सप्तशती का हिन्दी में कव्यानुवाद ‘श्रीदुर्गाचरितमानस’ अलौकिक कृति के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि श्रीदुर्गाचरितमानस का लेखन कार्य सवा दो साल में नौ नवरात्र में मौन व्रत साधना के दौरान किया गया है. नौ नवरात्र के दौरान अठारह से उन्नीस घंटे लेखन कार्य का संपादन हुआ है. शारदीय नवरात्र में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा रचित श्रीदुर्गाचरितमानस बड़ा संस्करण, श्रीदुर्गाचरितमानस व श्री दुर्गा सप्तश्ती संस्कृत का छोटा संस्करण लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है.


Check Also

पटना में आयोजित होगा श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव, तैयारी शुरू

पटना में आयोजित होगा श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव, तैयारी शुरू

error: Content is protected !!