Breaking News

जिला कार्यकारिणी के बैठक में जुटेंगे जदयू के दिग्गज नेता

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जदयू के जिला कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में जदयू के जिला कार्यालय में बुधवार एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. 

मौके पर बबलू मंडल ने बताया कि 03 अक्टूबर को जिला कार्यकारिणी की आयोजित होने वाली बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी, बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परबत्ता कै विधायक डॉ संजीव कुमार, जिले के पार्टी प्रभारी सह पूर्व विधान परिषद सदस्य भूमिपाल राय, दुर्गेश राय, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधान परिषद के पूर्व सदस्य सोनेलाल मेहता, लोकसभा प्रभारी रामविनय सिंह, अलौली के निवर्तमान प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव साधना देवी सहित जिले के चारों विधानसभा के विधानसभा प्रभारी व जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य शिरकत करेंगे. इधर जदयू के जिला प्रवक्ता श्री अरविंद मोहन ने बताया है कि बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय के गोशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन के हॉल में होगा. जिसकी तैयारी चल रही है. 

मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, सुमित कुमार सिंह, जिला महासचिव रामबिलास महतो, पंकज कुमार गुप्ता, पंकज कुशवाहा, रामाशंकर सिंह मौजूद थे.


Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!