Breaking News

लाइव खगड़िया : सोशल सर्वे में 94 फीसदी पाठकों द्वारा विश्वास की मुहर

लाइव खगड़िया : सीएसडीएस लोकनीति के हालिया सर्वे में यह बात स्पष्ट तौर पर सामने आई है कि देश में तेजी से इंटरनेट का प्रचलन बढ रहा है.इस सर्वे के आधार पर यदि महज एक वर्ष के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो वर्ष 2017 व 2018 के बीच 18 से 25 साल आयु वर्ग के लोगों के बीच 19 प्रतिशत की,26 से 35 साल के आयु वर्ग के बीच 14 प्रतिशत,36 से 55 वर्ष के आयु वर्ग के बीच 7 प्रतिशत एवं 56 वर्ष से उपर के आयु वर्ग के बीच करीब 4 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है.सर्वे में यह बात स्पष्ट तौर से सामने आई है कि देश के हर आयु वर्ग के लोगों के बीच इंटरनेट तेजी से अपनी पैठ बनाता जा रहा है.दूसरी तरफ यदि आय वर्ग के लिहाज से भी देखें तो भी आंकड़े चौकाने वाले हैं.वर्ष 2017 और 2018 के बीच महज एक वर्ष के दौरान उच्च आय वर्ग के लोगों के बीच इंटरनेट के इस्तेमाल में 16 प्रतिशत की बढोत्तरी देखी गई है.जबकि मध्यम वर्गीय आय वर्ग में 19 प्रतिशत, निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के बीच 18 प्रतिशत एवं गरीबों के बीच 6 प्रतिशत की बढोत्तरी की बातें सामने आई है.देश के हर आयु वर्ग एवं हर आय वर्ग के बीच इंटरनेट की बढती पैठ के साथ दिन प्रति दिन सोशल साइट यूजर की संख्या भी तेजी से बढती जा रही हैं.शायद यही कारण रहा है कि आज देश के बड़े मीडिया घराने भी अपनी-अपनी खबरों को परोसने के लिए सोशल साइट का इस्तेमाल करने लगे हैं.बात चाहे प्रिंट मीडिया की हो या इलेक्ट्राॉनिक मीडिया की सभी इस रेस में शामिल नजर आ रहे हैं.वहीं डिजिटल का तो जैसे सोशल साइट आधार स्तंभ ही माना जाता है.

हलांकि कुछ फेक खबरों व अफवाहों से सोशल साइट की खबरों की विश्वसनीयता पर कई बार सवाल भी उठते रहे हैं.लेकिन हर पहलू के दो पक्ष होते हैं और सिर्फ एक पक्ष के आधार पर सोशल साइट की खबरों को पूरी तरह से नकार देना भी शायद उचित नहीं होगा.सोशल साइट के बढते चलन और सोशल साइट की खबरों की विश्वसनीयता की चर्चाओं के बीच ‘लाइव खगड़िया’ के द्वारा भी साइट की खबरों के संदर्भ में बीते माह सोशल सर्वे कराया गया.पूरी पारदर्शिता के साथ कराये गये इस सोशल सर्वे में लाइव खगड़िया की खबरों पर बेहद ही साकारात्मक पक्ष सामने आये हैं.जिसे ‘आई ओपनर’ के तौर पर भी देखा जा सकता है.इस सर्वे में 94 प्रतिशत सोशल यूजरों ने लाइव खगड़िया की खबरों पर विश्वास व्यक्त किया है.21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच की वोटिंग में कुल 553 सोशल यूजरों ने भाग लिया जिसमें 520 सोशल यूजरों के द्वारा लाइव खगड़िया की खबरों पर अपने विश्वास की मुहर लगाई गई.

यह भी पढें : विशेष छापेमारी अभियान में दो प्राचीन मूर्ति बरामद,लोडेड देसी कट्टा भी मिला

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!