Breaking News

विशेष छापेमारी अभियान में दो प्राचीन मूर्ति बरामद,लोडेड देसी कट्टा भी मिला

लाइव खगड़िया : पुलिस कप्तान मीनू कुमारी के निर्देश पर मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राज कुमार राज के नेतृत्व में जिले के चौथम थाना के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.जिसमें पुलिस को कुछ अहम सफलताएं हाथ लगी है.इस क्रम में क्यूआरटी एवं चौथम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनवर्षा बाजार,पटेल नगर,करूआ मोड़ आदि क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान को अंजाम दिया.छापेमारी के दौरान टीम ने सोनवर्षा के एक बाईक गैरेज से एक लोडेड देसी कट्टा,एक खाली कारतूस एवं 3 बोतल आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप बरामद किया.इस संदर्भ में एएसपी (अभियान) के द्वारा मीडिया के बताया गया कि बाईक गैरेज के आस-पास टीम को कोडिनयुक्त सिरप व शराब की खाली बोतलों की भरमार मिली.जिससे साबित होता है कि वहां कोडिनयुक्त युक्त सीरप व देसी-विदेशी शराब का अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था.वहीं उन्होंने कहा कि हथियार की बरामदगी यह भी वयां कर रहा है कि यहां चोरों का अड्डा भी था.बहरहाल मौके से पुलिस ने गैरेज संचालक योगेन्द्र प्रसाद ज्योति उर्फ गुरूजी को गिरफ्तार कर लिया है.दूसरी तरफ पटेल नगर में चलाये गये छापेमारी अभियान के क्रम में टीम ने स्वर्गीय रामशरण सिंह की पत्नी रूआ देवी के घर से 2 प्राचीन राधा-कृष्ण की मूर्ति बरामद किया है.मौके से रूआ देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

बरामद राधा-कृष्ण की प्राचीन मूर्ति

बताया जाता है कि महिला के पुत्र पूर्व में ही मूर्ति तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.बहरहाल पुलिस द्वारा बरामद की गई मूर्ति के धातु की पहचान के लिए उसे जांच में भेजा जायेगा.इसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मूर्ति कितनी कीमती है.दूसरी तरफ अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.जबकि एएसपी (अभियान) ने बताया है कि जिले के चौथम थाना क्षेत्रों में पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढें : मिथिला संस्कृति का महापर्व मधुश्रावणी पूजा गुरूवार से,इस वर्ष 13 दिन चलेगी पूजा

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!