घर में घुस बदमाशों ने किया मारपीट, महिला को मारी गोली
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के गोगरी प्रखंड सर्किल न0 1 के बसुआ गांव में मंगलवार देर रात बेखोफ बदमाशों ने घर में घुसकर सदस्यों के साथ मारपीट किया और फिर परिवार के एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गयी. बदमाशों ने महिला के पुत्र बमबम यादव के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया.
घटना की सूचना पर पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना में घायल महिला के पुत्र को भी गंभीर चोटें आने की खबर है. बताया जाता है कि बदमाशों ने देर रात बसुआ के सत्तन यादव के घर पहुंच कर सत्तन यादव की पत्नी 33 वर्षीय शोभा देवी को गोली मार दी. पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए बेगुसराय ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में महिला के शरीर से गोली निकाल दिया गया है और उनकी हालत में सुधार है.