Breaking News

मो. शहाबुद्दीन बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जनता दल (यू) के जिला कार्यालय में मंगलवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. वहीं उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन शुरू से ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी के हर अभियान में ड बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा क् खगड़िया सहित अन्य जिलों में भी अल्पसंख्यक समुदाय में इनका विशेष महत्व है. मौके पर मोहम्मद शहाबुद्दीन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुके व फूल-माला के साथ स्वागत किया.

बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव, सुमित कुमार सिंह, सुनीत कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता अरबिन्द महान, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, पंकज कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, वकील कुमार सिंह, राजीव कुमार, कन्हैया लाल साह उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!