लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के कोसी कॉलेज मैदान में रविवार को जिला हॉकी संघ तथा जिला ओलंपिक संघ के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय खेल दिवस और महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन मनाया गया. वहीं मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों ने उन्हें याद करते हुए नमन किया. साथ ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने राष्ट्रीय खेल दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और खिलाड़ी हमेशा स्वस्थ रहते हैं. राष्ट्रीय खेल दिवस और भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया.
इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विप्लव रणधीर ने कहा कि मेजर ध्यान चंद की जीवनी से युवा खिलाड़ियो को प्रेरणा लेनी चहिये. वहीं मेजर ध्यानचंद के 116वीं वर्षगाँठ पर केक काटा गया. साथ ही हॉकी और बैडमिन्टन खिलाड़ियो के बीच जर्सी का वितरण किया गया. जिसके बाद एक मैच का भी आयोजन किया गया.
मौके पर बैडमिंटन कोच राकेश कुमार, हॉकी के नेशनल खिलाड़ी निहाल निखिल, नवनीत कौर, नीतीश कुमार, लकी कुमार, रजनीश,करण, अंकित,प्रशांत, नवनीत कौर, शिवानी कुमारी, खुशबू कुमारी, रिमझिम कुमारी, ज्योति, मीनाक्षी, रौनक, ऋषव सहित कई अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे.
दूसरी तरफ परबत्ता प्रंखड के दुर्गा मंदिर खजरैठा के प्रांगण में खेल दिवस के अवसर पर दोस्ताना वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. लेकिन डुमरिया खुर्द बनाम खजरैठा के बीच खेला जा रहा मैच बारिश होने के कारण रोकना पड़ा.
मैच का उद्घाटन वॉलीबॉल के पूर्व खिलाडी रामबोल राय, अंजनी प्रसाद राय, सुमन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं रैफरी की भूमिका सुमन कुमार राय, संजीव राय एवं स्कोरर की भूमिका गुलाब राय ने निभाया. मौके पर अनुभव भीष्म देव राय, सुंदर कुमार, राहुल राज, अंकुश कुमार, अमन कुमार आदि उपस्थित थे.