परबत्ता के दस पंचायतों में बाढ़ से 58 हजार की आबादी प्रभावित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ़ उत्तरी, सौढ दक्षिणी, भरसों, कुल्हडिया, लगार, तेमथा करारी, जोरावरपुरा, दरियापुर भेलवा, माधवपुर, कबेला के 49 आंगनबाड़ी केंद्र गंगा के बाढ़ में जलमग्न है. सीडीपीओ कामिनी ने बताया है कि बाढ़ प्रभावित सभी पोषक क्षेत्र में कुल 479 गर्भवती महिला एवं 533 घातृ महिला का नाम अंकित है. जिसमें से कई बाढ़ के कारण या तो रिश्तेदार या फिर मायके चली गईं हैं. जबकि कुछ बाढ़ राहत शिविर या फिर घर पर ही रह रही हैं. वहीं सीडीपीओ ने बताया कि उन्हें सुविधा मुहैया करवाया जा रहा है.
सौढ़ उत्तरी पंचायत के पुराना वास कोरचक्का के सामाजिक कार्यकर्ता नविता कुमारी ने बताया कि आशा देवी, संगिता देवी, गुड़िया, नेहा देवी, पुतुल देवी गर्भवती महिलाएं हैं. पुराना वास कोरचक्का गांव जलमग्न हो चुका है. जिन्हें समुदायिक कीचन तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता हैै.
इधर समाजसेवी नविता ने पुराना बास ने चार दर्जन बाढ़ पीड़ितों के बीच सुखा राशन का वितरण किया है . सरकारी आंकड़े के अनुसार परबत्ता प्रखंड के दस पंचायत में लगभग 58 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


