महज दो सौ रूपये के लिए उपजे तकरार में चली गई एक की जान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव में चारा का पैसा मांगने पर एक व्यक्ति की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार खीराडीह गांव निवासी देवेन्द्र उर्फ करण यादव ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति को बाढ़ आने से पूर्व अपने खेत में लगे चारे को 200 रुपये में बेच दिया था. बाद में उस व्यक्ति ने करण यादव को यह कहते हुए रुपये देने में इंकार कर दिया कि चारा तो बाढ़ आने के बाद डूब गया.
बताया जाता है कि मामले को लेकर तकरार बढ़ी और पंचायत भी बैठा था. लेकिन निष्कर्ष नहीं निकल पाया. इधर बुधवार की शाम करण यादव रूपये की मांग को लेकर एक बार फिर संबंधित व्यक्ति के पास गया. जहां आक्रोश में उनकी पिटाई कर दी गई. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
घटना के बाद आसपास के कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक ने घायल को भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही जख्मी की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि मृतक के परिजनों के द्वारा अब तक किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


