चौकी पर से बाढ़ के पानी में गिरने से दुधमुंहे बच्चे की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 16 कज्जलवन रिंग बांध पर एक दर्दनाक हादसे की खबर है. जहां एक दुधमुंहे बच्चे की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात्रि कज्जलवन रिंग बांध पर बाढ़ पीड़ित राहुल राय की पत्नी रंभा देवी अपने 6 माह के पुत्र रिषभ को लेकर चौकी पर सो रही थी. बताया जाता है कि देर रात बच्चो को मां ने दूध पिलाया और फिर सो गई. लेकिन बुधवार की अहले सुबह जब मां की नींद खुली तो बच्चा चौकी पर से गायब मिला. ऐसे में जब बच्चे की तलाश की गई तो पानी में पाया गया. कहा जा रहा है कि चौकी पर से बच्चा लुढ़क कर बाढ़ की पानी में गिर गया और उनकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि बाढ़ पीड़ितों का जहां आशियाना है उससे सटे उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है और बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने परबत्ता सीओ से संपर्क साधने की कोशिश किया. लेकिन जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. जिसके उपरांत परबत्ता की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
इधर भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान एवं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता प्रंखड में गंगा की बाढ़ अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


