Breaking News

बाढ़ में फंसे जच्चा और बच्चा को रेस्क्यू कर पहुंचाया गया अस्पताल



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के सभी गांव जलमग्न हो चुके हैं और बाढ़ पीड़ितों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. कई बाढ पी़ड़ित अपने छतों पर आशियाना बना कर मवेशी सहित अपनी जिंदगी को गुजार रहे हैं.

इस बीच माधवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में बाढ़ पीड़ित रूपेश की पत्नी ने 14 अगस्त को छत पर ही पुत्र को जन्म दिया था. लेकिन सोमवार को नवजात बच्चे की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ने लगी. जिसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू एनडीआरएफ की टीम के साथ पीड़ित के घर पहुंचे तथा जच्चा-बच्चा के साथ उनके परिजन को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया.

सहायता के लिए रूपेश के परिवार ने एडीआरएफ व सामाजिक कार्यकर्ता  बंटू सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. बताते चलें कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा में दो युवा आशुतोष कुमार उर्फ बंटू एवं लालरतन लगातार जुटे हुए हैं .



Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!