पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे वृद्ध की डूबने से मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी 72 वर्षीय सिकंदर यादव की मौत गंगा नदी के बाढ़ की पानी में डूबने से हो गई है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर वो पशुओं के लिए चारा लाने जीएन बांध के समीप नीलकोठी बहियार गये थे. जहां से वापस लौटने के क्रम में बाढ़ के पानी में डुबने से उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सिंकंदर यादव हर रोज जीएन बांध स्थित नील कोठी बहियार से पशुओं के लिए चारा लाने जाते थे. मृतक के पुत्र राजकुमार यादव ने बताया है कि उनके पिता दिन के करीब 12 बजे खाना खाने के बाद घास लाने नीलकोठी बहियार गए थे. लेकिन जब वे 2 बजे तक वापस नहीं लौटा तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. इस क्रम में ईट भट्ठा के समीप पानी में घास तैरता हुआ नजर आया. ऐसे में परिजन जब पास पहुंचे तो वहीं उनका शव बरामद किया गया.
मामले की सूचना परिजनों के द्वारा मड़ैया थाना अध्यक्ष रतेश कुमार रतन एवं परबत्ता सीओ अंशू प्रशून को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर समाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने सीओ अंशु प्रसून ने से मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.