Breaking News

बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित नहीं होने पर आक्रोश



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बाढ़ से परबत्ता प्रखंड के नयावास कोरचक्का, विकासनगर भरतखंड, सलारपुर, बिशौनी, छोटी लगार,  तेमथा करारी शर्मा टोला, मुस्लिम  टोला, अडगल्ला टोला, माधवपुर ,मुरादपुर, विशनुपुर , डुमरिया खुर्द, जागृति टोला आदि गांव प्रभावित हो चुका है बुधवार को लगार में प्रखंड प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत को लेकर योजना बनायी जा रही थी. इसी बीच समाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश यादव आदि ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि प्रखंड या पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक हुए बगैर राहत वितरण में कितनी पारदर्शिता रहेगी. 

इधर भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने कहा कि सीओ को लिखित रूप से आवेदन देकर मे बाढ से निपटने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधि व राजनीति दलों के साथ पदाधिकारी का अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय में आयोजित करने की मांग की गई है . जिससे बाढ प्रभावित क्षेत्रों का सही आंकलन कर वहां पर्याप्त राहत पहुंचने की योजना बनाई जा सके. अनुश्रवण समिति की बैठक नहीं होने से राजनीति दल व पंचायत जनप्रतिनिधि में आक्रोश देखा जा रहा है.

Check Also

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

error: Content is protected !!