गंगा के जलस्तर में वृद्धि से चकप्रयाग जमींदारी बांध पर मंडराने लगा है खतरा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से परबत्ता प्रखंड के दर्जनों गांवों में त्राहिमाम की स्थिति है. इस बीच लगार पंचायत अंतर्गत चकप्रयाग का जमींदारी बांध पर दिन-प्रतिदिन पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है और बांध पर खतरा मंडराने लगा है.
ग्रामीण उपेंद्र चौधरी, थिथर चौधरी, अनिल चौधरी, कैलाश यादव, सिकंदर यादव आदि ने बताया है कि चकप्रयाग, हरिणमार, उदयपुर नयावास गांव को सुरक्षित करने वाला जमीनदारी बांध पर प्रशासन के द्वारा बोरी में मिट्टी भरकर डाला गया है. लेकिन पानी का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया है कि पानी का दबाव वाले जगह से मवेशियों के आने-जाने सी भी खतरा बढ़ सा गया है.
बताया जाता है क् बांध टूटने पर चकप्रयाग, हरिणमार , नयावास उदयपुर गांव जलमग्न हो जायेगा. साथ ही गोगरी-नारायणपुर बांध पर भी पानी का दबाव बढ़ जायेगा. चकप्रयाग के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जमींदारी बांध पर पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा बाढ़ राहत सुरक्षात्मक कार्य में गुणवत्ता बरतने की व्यवस्था की जाये. ताकि चकप्रयाग जमींदारी बांध सुरक्षित रखा जा सके.