Breaking News

डीएम ने लिया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा, राहत व बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिले के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान अंचलाधिकारियों एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया.

………..

जिलाधिकारी ने परबत्ता अंचल के गोगरी – नारायणपुर बांध का निरीक्षण किया एवं बाढ़ग्रस्त गांव सौढ़ उत्तरी पंचायत का नौका से भ्रमण किया. वहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ित स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की एवं हर संभव सरकारी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासम दिया. मौके पर अपर समाहर्ता, प्रभारी आपदा पदाधिकारी व परबत्ता के अंचल अधिकारी परबत्ता भी उपस्थित थे. 

मौके पर जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए प्रभावित लोगों को ऊंचे शरण स्थली में आश्रय देने सहित पॉलिथीन सीट/सुखा राशन पैकेट का वितरण प्रारंभ करने और सामुदायिक किचन को आवश्यकतानुसार शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित अंचलाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी नौका का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया. जबकि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को बांध के त्वरित मरम्मति का निर्देश दिया गया. डीएम ने क्षतिग्रस्त मकानों के आंकलन का भी निर्देश दिया.

Check Also

रूपए डबल करने के नाम पर पुलिस के एक जवान से 20 लाख की ठगी, एक की गिरफ्तारी

रूपए डबल करने के नाम पर पुलिस के एक जवान से 20 लाख की ठगी, एक की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!