Breaking News

बोड़ी में मिट्टी भर ग्रामीण कर रहे बांध को बचाने की जद्दोजहद



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने जिले के परबत्ता प्रखंड के कई पंचायतों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इधर गोगरी-नारायणपुर बांध के बाहरी इलाके में बसे गांव धीरे-धीरे बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं और यहां के कुछ घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. वहीं रविवार को नदी के पानी के दबाव से जोरावरपुरा पंचायत के वार्ड नम्बर 16 कज्जलवन गांव स्थित रिंग बांध पर खरता मंडराने लगा है. 

भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान रिंग बांध पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत किया और रिंग बांध की हालत नाज़ुक देखकर सीओ को सूचना देने का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि उनका सीओ से संपर्क नहीं होने पर उन्होंने मामले की सूचना गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचन्द्र मंडल को फोन दी. रिंग बांध की नाजुक स्थिति से अवगत कराया.

……….

मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ की पहल पर ग्रामीणों को एक सौ बोड़ी उपलब्ध कराया गया है.

भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने बताया है कि भूखो मंडल, मंटू चौरसिया, मनीष चौरसिया, अमित कुमार, फूलो महतो, कंचन महतो, सुभाष मंडल, देवो मंडल, मुन्ना यादव, अमित मंडल सहित कई अन्य ग्रामीण बोड़ी में मिट्टी भरकर रिंग बांध को बचाने के प्रयास में जुटे हुए है.

Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!