देखते ही देखते नदी की तेज धारा के साथ बह गया किशोर, लापता
लाइव खगडिया ( मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र 15 वर्षीय गोलू कुमार के डूबने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों के द्वारा शाम तक पानी में किशोर के खोजबीन का प्रयास जारी रहा, लेकिन समाचार प्रेषण तक किशोर का पता नहीं चल सका था.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गोलू कुमार अपने कुछ साथियों के साथ गांव के समीप गंगा की उपधारा में स्नान करने गया था. इसी दौरान वो नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया तथा देखते ही देखते वह नजरों से ओझल हो गया. घटना के बाद ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर महाजाल के द्वारा गोलू कुमार की तलाशने में जुट गए.
उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग किया गया. लेकिन घटना के 5 घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम स्थल पर नहीं पहुंच पाई थी. वहीं मौजूद स्थानीय पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण गोताखोर की मदद से लगातार तलाशी अभियान जारी है. घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. समाचार प्रेषण तक लापता किशोर का पता नहीं चल पाया था. मामले पर सीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगा की तेज धार में गुम किशोर की तलाश जारी है और एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है.