अवैध क्लिनिक व दवा दुकान पर चला विभाग का डंडा, दवाई जब्त
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के मड़ैया बाजार स्थित एक क्लिनिक की जांच में औषधि निरीक्षक दीपक राम, संचारी प्रभारी पदाधिकारी महेन्द्र चौधरी एवं मड़ैया पुलिस बल की टीम पहुंची. बताते चलें कि पिछले दिनों मड़ैया बाजार के एक क्लिनिक में इलाज के दौरान एक मासूम बच्चे की जान चली गई थी. जिसके बाद चल रहे अवैध क्लिनिक पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच का आदेश दिया था. इस क्रम में पिछले महीने जिला औषधि नियंत्रण विभाग ने मड़ैया बाजार में मड़ैया थाना के सामने चल रहे आरडी क्लिनिक में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान आरडी क्लिनिक परिसर में संचालित दवा दुकान को सील कर नोटिस चिपकाया कर तीन दिनों के भीतर वैध लाइसेंस लेकर पहुंचने का निर्देश दिया गया था.
उधर मड़ैया थाना के समीप सान्वी क्लिनिक में भी जांच किया गया था. जांच के दौरान क्लिनिक में मरीज भर्ती पाया गया. वहीं मेडिकल दुकान को सील कर क्लिनिक का लाइसेंस एवं दवा दुकान का लाइसेंस तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया था. लेकिन आरडी क्लिनिक में चल रहे मेडिकल दुकान एवं सान्वि क्लिनिक परिसर में चल रहे मेडिकल दुकान के संचालक वैध लाइसेंस जमा नहीं कर पाए. जिसके बाद बुधवार को एक बार फिर औषधि निरीक्षक मड़ैया पहुंचकर सान्वि क्लिनिक का सील तोड़कर क्लिनिक में मौजूद दवा को जब्त कर लिया.
मामले पर संचारी प्रभारी पदाधिकारी महेन्द्र चौधरी ने बताया है कि सील किए गए मेडिकल दुकानदार तय समय पर कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. जिसके बाद औषधि निरीक्षक दीपक राम के द्वारा मड़ैया पुलिस की मौजूदगी में सान्वि क्लिनिक में संचालित दवा दुकान के दवाई को जप्त कर लिया गया है.