Breaking News

NEET में आरक्षण मिलने से ओबीसी समाज के 11 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :  “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को सम्मानित करते हुए इस समाज के 27 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी है”. यह बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने कहा कि ओबीसी समाज, पिछड़े व गरीबों का हितैषी बताने वाले छद्म नेताओं से इन समाज के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और बीजेपी ही इस समाज का असली हितैषी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री लगातार पिछड़े, वंचित व गरीबों की सुध लेते रहे हैं. इस क्रम में NEET की परीक्षा में ओबीसी समाज के छात्र-छात्राओं को 27 प्रतिशत आरक्षण और गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. 

वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के द्वारा 1984 में ही केंद्र सरकार को इस विषय में निर्देशित किया गया था. बावजूद इसके पिछड़े और मजलूमों की हिमायत का दंभ भरने वाली तत्कालीन सरकार ने इस मुद्दे को 2007 तक दबा दी और बाद में आरक्षण के नाम पर एससीएसटी व ओबीसी समाज को तत्कालीन सरकार ने छलने का काम किया. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संज्ञान में जैसे ही एनडीए के सांसदों और मंत्रियों के द्वारा मामले को लाया गया उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए ओबीसी समाज के हित में ये निर्णय लिया और अब ओबीसी समाज के लाखो छात्र-छात्राओं को NEET की अखिल भारतीय परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के इस निर्णयसे देशभर के तकरीबन 11000 से अधिक ओबीसी समाज के बच्चे लाभान्वित होंगे.

Check Also

राजद के कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

राजद के कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

error: Content is protected !!