सड़क दुर्घटना में तीन कांवरिया घायल, एक को किया गया रेफर
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहिमपुर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन कांवरिया जख्मी हो गए हैं. बताया गया कि तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अगुवानी गंगा घाट जल भरने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे एक जुगाड़ गाड़ी से टक्करा गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में भर्ती कराया गया.
घायलों मैं बेलदौर थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी महेश्वर शर्मा के पुत्र गणपति कुमार, प्रमोद सिंह के पुत्र मनीष कुमार एवं हरि ठाकुर के पुत्र प्रवीण कुमार का नाम शामिल है. घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार विमल ने बताया है कि गणपति कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका बायां पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के कुछ घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform