10वीं व 12वीं पास के लिए मौका, विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 24 को जॉब कैंप
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में दिनांक 24 जुलाई को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में सूचना देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया है कि XZent Aqua Pvt. Ltd के द्वारा जॉब कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें ऑफिस असिस्टेंट, एचआर एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर एवं बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर नियुक्ति हेतु 10वीं से 12वीं पास अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि चयन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जॉब कैंप में भाग लेकर अभ्यार्थियों को लाभान्वित होने की अपील किया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform