घर आई बिजली और बुझ गया घर का चिराग, करंट लगने से युवक की मौत
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी नूर मोहम्मद का 30 बर्षीय पुत्र मो.नौसाद की नैत बिजली का करंट लगने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व ही उन्हें बिजली कनेक्शन की स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद युवक घर में कनेक्शन कर रहा था. इसी क्रम में वो करंट की चपेट आ गया.
घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हुए और युवक को गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. वहीं मृतक की पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के दूसरे एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.