बाइक व पिकअप में टक्कर, बाइक सवार खाद व्यवसायी की मौत
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : सड़क हादसे में एक खाद व्यवसायी की मौत हो गई है. बताया जाता है कि जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा निवासी स्व मेघु मंडल के 55 वर्षीय पुत्र मणिकांत चौरसिया अपने गांव से खगड़िया जा रहे थे. इसी दौरान मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर चुकती के अनिल लाइन होटल के पास उनकी बाइक में सामने से तेजगति से आ रही एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान मणिकांत चौरसिया की मौत रास्ते में ही हो गई. सड़क हादसे में व्यवसायी के मौत की खबर से बैसा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मानसी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शव पहुंचते ही गांव में हर किसी की आंखें नम हो गई. बताया जाता है कि मणिकांत चौरसिया चार भाईयों में तीसरे थे. मणिकांत चौरसिया अपने पीछे पत्नी के अलावे दो पुत्री एवं एक पुत्र को छोड़ गए हैं. बताया जाता है कि मृतक अपने गांव के बैसा चौक पर रसायनिक खाद-बीज का दुकान चलाते थे और शुक्रवार को वे दुकान के काम से खगड़िया जा रहे थे. इसी दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform