लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला अनुकंपा समिति की बैठक में बुधवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा जिले के 14 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के परिजनों को अनुज्ञप्ति हेतु उनके द्वारा प्रस्तुत दावा एवं अभिलेख के आधार पर चयन कर नियमानुसार मंजूरी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार इन 14 जन वितरण विक्रताओं में से 3 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. जबकि अन्य 11 की मौत अलग-अलग कारणों से हुई थी.
बताया जाता है कि मृतकों के परिजनों के द्वारा अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारी हेतु सभी अभिलेख जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा किया गया था. जिसके उपरांत जिलाधिकार की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक में इन्हें अनुकंपात्मक प्रतिज्ञप्ति देने पर सहमति व्यक्ति गई और फिर समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन सभी को अनुज्ञप्ति प्रदान की गई. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो शफीक भी मौजूद थे.
