Breaking News

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मुंह में काली पट्टी बांधकर जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व नगर सभापति सह जाप लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने किया गया. इसके क्रम में कृष्णापुरी  बलुआही स्थित जाप के जिला कार्यालय से कार्यकर्ता पप्पू यादव को अविलंब रिहाई की मांग करते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए एनएच–31, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए शहर का भ्रमण किया और बलुवाही गांधी पार्क चौक कार्यक्रम को समाप्त किया गया. 


मौके पर पूर्व नगर सभापति सह जाप लोकतांत्रिक प्रदेश महासचिव मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव प्रदेश भर में आपदा की घड़ी में लोगों को मदद करते आ रहे थे. ऐसे में राजनीतिक विद्वेष के कारण पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पप्पू यादव को बिना शर्त रिहाई नहीं होती है तो बिहार में नई क्रांति होने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि सरकार की नाकामी के विरुद्ध आवाज उठाने वालों का मुंह बंद रखने की कोशिश की जा रही है. लोकिन पप्पू यादव के विचार को आत्मसात करने वाले जाप कार्यकर्ता पप्पू यादव के इशारे पर जान भी लुटा देने को तैयार बैठे हैं.

मौके पर जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव, जन अधिकार युवा परिषद जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति नेता सह वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी, रणवीर कुमार, पूर्व जिप सदस्य अजीत सरकार, जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा, युवा शक्ति नेता जवाहर यादव, कविरंजन यादव, छात्र नेता टीपू सुल्तान, अश्वनी कुमार, गुलशन कुमार, धनंजय कुमार, हर्षवर्धन कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, धीरेंद्र आदि मौजूद थे.

Check Also

जेल प्रशासन की कार्यशैली पर नागेन्द्र सिंह त्यागी ने उठाए सवाल

जेल प्रशासन की कार्यशैली पर नागेन्द्र सिंह त्यागी ने उठाए सवाल

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: