केन्द्र सरकार के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों ने मनाया काला दिवस
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर जिले में किसान संगठनों के द्वारा काला दिवस मनाया गया. इस क्रम में बिहार किसान मंच के द्वारा पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम में किसान विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुड्डू, उपाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा, अनिल कुमार यादव, पंकज यादव, चंदन कुमार, अजीत यादव, मुकेश सिंह, निर्मल आजाद, शशि प्रसाद यादव, नागेश्वर चौरसिया, राजकिशोर यादव, मो शदुल्ला, जितेन्द्र यादव, सिकन्दर यादव, राजेश निराला, वीरेन्द्र यादव, राकेश सिंह, मानो प्रसाद सिंह, विनोद जयसवाल, पंकज सिंह, दयानंद साह, विपिन सिंह, शांति देवी, आशा देवी, नीलम देवी, कुंती देवी, माला देवी आदि ने शिरकत किया.
उधर विभिन्न किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा कृषि कानून के खिलाफ हाथ में काला झंडा लेकर प्रतिवाद मार्च निकालकर गया. साथ ही अंबेडकर भवन के समक्ष प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया. आंदोलन में तीनों कृषि कानून रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू कर गेहूं का 1975 रुपए प्रति क्विंटल तथा मक्का का 1850 प्रति क्विंटल पर खरीदारी अधिप्राप्ति की गारंटी करने, कम कीमत पर किसानों से अनाज खरीद करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग रखी गई.
मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक प्रभा शंकर सिंह ने कहा की लंबे समय से किसानों का आंदोलन जारी है. लेकिन केंद्र सरकार जनविरोधी नीति व हठधर्मिता के कारण किसानों के वाजिब मांगों को पूरा नहीं कर रही है. कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव सच्चिदानंद सिह, किसान महासभा के अभय वर्मा, जय किसान नेता विप्लव रणधीर, जागता किसान के जिला अध्यक्ष नरेश यादव, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, सीपीआई (एम) नेता सुरेंद्र महतो, अनिल वर्मा, भाकपा माले के जिला संयोजक किरणदेव यादव, स्वराज इंडिया के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, स्वराज इंडिया के राजनेता गौतम गुप्ता, एटक नेता रमेश चंद्र चौधरी, निर्माण कामगार फेडरेशन के जिला सचिव चंद्रजीत यादव, राजद नेता प्रकाश राम एवं पंकज यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अरुण स्वर्णकार , खेत मजदूर किसान सभा के धर्मेंद्र कुमार, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद कुमार, टुनटुन शर्मा, सीपीआई नेता विभाषचंद्र बोस आदि ने भाग लिया.