Breaking News

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया निरीक्षण




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के आवास पर दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को विधायक के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया. वहीं विधायक ने नेत्र रोग से पीड़ित बुजुर्ग मरीजों को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र के नेत्र रोग से पीड़ित सभी बुजुर्ग मरीजों का वे इलाज करायेंगे और मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी वे खुद के खर्च पर पटना में कराने से पीछे नहीं हटेंगे. 


मौके पर विधायक ने कहा कि बुढ़े-बुजुर्ग आर्थिक स्थिति की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बुजुर्गों की इस परेशानी को वो महसूस करते रहे हैं. ऐसे में जब क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया है तो वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने वाले लोगों में नहीं हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों की हर परेशानी को दूर करने का उनका प्रयास जारी रहेगा. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय , मीडिया प्रभारी साकेत कुमार , जदयू सेवा दल के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह , नटवर सिंह, कृष्ण कांत झा, राजीव मंडल आदि उपस्थित थे.

Check Also

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग – अलग घटनाओं में सात की मौत

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग - अलग घटनाओं में सात की मौत

error: Content is protected !!