Breaking News

जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 6 जिला की टीमें ले रही है भाग



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के एस एन हाई स्कूल सोनवर्षा, रहीमपुर के प्रांगण में जिला कबड्डी संघ एवं आजाद युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 46वीं बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में खगड़िया जोन के कुल 6 जिला की टीमें भाग ले रही है. जिसमें खगड़िया के अलावा भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर, बांका और दरभंगा जिले की पुरुष और महिला टीम शामिल है.

प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया, जिला पार्षद प्रियदर्शना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल शौर्य, भाजपा नेता शत्रुघ्न भगत, सुनील चौधरी, जिला प्रवक्ता मनीष चौधरी उपस्थित थे. वहीं आजाद युवा क्लब के अध्यक्ष और सचिव ने अतिथियों का अंगवस्त्र और फूल-मालाएं भेंट कर स्वागत किया.

मौके पर जिला कबड्डी संघ के जिला सचिव मनीष कुमार सिंह ने अपने संबोधन के दौरान प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जानकारी साझा किया. वहीं पुरुष कबड्डी ग्राउंड में खेल का शुभारंभ भाजपा ओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता भाजपा संजय खंडेलिया एवं महिला ग्राउंड में जिला पार्षद प्रियदर्शना सिंह ने किया. इस दौरान मैदान के चारों तरफ बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!