Breaking News

प्रवेशोत्सव को लेकर निकाली गई प्रभातफेरी, स्लोगन की रही गूंज




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र ) : “खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में”… स्लोगन के साथ सभी सरकारी विद्यालयों में विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव शुरू किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर अभियान 20 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के तहच बच्चों का नामांकन स्कूल में सुनिश्चित करना है. 


प्रवेशोत्सव को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालय के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा लतीफ पंचायत के  उत्क्रमित माध्यमिक मकतब इस्लामपुर के प्रधानाध्यापक मो रियाज, मो सरफ़राज़, मो शमशेर, मो मुख़्तार, शहनाज़ बेगम एवं मो नसीम नजर के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं प्रवेशोत्सव के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के लिए  800 सौ छात्रा के साथ प्रभातफेरी निकाली गई. साथ ही दर्जनों छात्रों के द्वारा साईकिल से प्रभातफेरी किया गया. इस दौरान स्कूल के शिक्षक बच्चों के साथ घर-घर दस्तक देकर बच्चों को नामांकन के प्रेरित किया. प्रभातफेरी के दौरान स्लोगन की गूंज रही.

Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!