Breaking News

16-17 मार्च को सीएम के समक्ष धरना देंगे कर्मचारी महासंघ




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का जिला स्तरीय कन्वेंशन रविवार को बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन के सभागार में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर मंडल एवं संचालन जिला सचिव गोपाल पासवान ने किया.

मौेके पर कर्मचारी महासंघ गोप गूट के प्रदेश महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा ने कर्मचारी, संविदा-आउटसोर्सिंग आधारित नियोजित कर्मी व मजदूर विरोधी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार नीतियों खिलाफ आन्दोलन में आगे आने का आह्वान किया. वहीं उन्होंने कहा कि कर्मचारी, संविदा-आउटसोर्सिंग कर्मी, शिक्षक, कार्यपालक सहायक, आशा-ममता कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए और कर्मियों की सेवा स्थायीकरण कर उसे वेतनमान दिया जाना चाहिए. लेकिन सरकार महिला सशक्तिकरण के नाम पर आशा, ममता सरीखे महिला कार्यकर्ताओं का भी शोषण कर रही है. साथ ही उन्होंने 16-17 मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं के धरना तथा 17-18 मार्च को कर्मचारी व शिक्षक संघ के द्वारा विधान सभा के समक्ष धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया.


वहीं बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व संविदा कर्मी महासंघ के मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी आचार्य राकेश कुमार शास्त्री ने कहा कि संविदा-आउटसोर्सिंग आधारित विभिन्न विभागों में कार्यरत  नियोजित कर्मियों का भविष्य सरकार के गलत रबैये से अंधकारमय है. ऐसे में विभिन्न गुटों से उपर उठकर सभी कर्मी को एक मंच और एक बैनर तले आकर आन्दोलन को सफलीभूत बनाना होगा.

मौके पर सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान, पंचायत सेवक संघ के अध्यक्ष गणेश तांती, आशा कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष शबनम कुमारी, जिला उपाध्यक्ष सीमा कुमारी, कस्तूरबा वि. कर्मी संघ के अध्यक्ष बब्लू पासवान, आशा कार्यकर्ता संघ सुपौल की अध्यक्ष उषा सिन्हा, अभय कुमार वर्मा, संजय कुमार, जय शंकर मिश्र, निहाल उद्दीन, कविता कुमारी, सुनैना कुमारी, विभा कुमारी, किरण कुमारी, मधुकिशोर पासवान, कृष्ण कुमार समदर्शी, भजन दास एवं अनुराग कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!