
NH-31 पर भीषण हादसा, छह की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल
लाइव खगड़िया : एनएच-31 पर रफ्तार ने कहर बरपाया है और भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं.
घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एनएच 31 पर कुर्सेला कोसी पुल पर खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो जा टकराई. जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियों पर एक ही परिवार के सदस्य और संबंधी सवार थे. जो कटिहार जिला के फुलवरिया एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे और लौटने के क्रम में अहले सुबह कोहरे के बीच कुर्सेला कोसी पुल पर उनका वाहन हादसे का शिकार बन गया. सभी मृतक समस्तीपुर जिले के रोसरा के रहने वाले बताये जाते हैं.
मृतकों में 45 वर्षीय शिवजी महतो, 25 वर्षीय नंदलाल महतो, 30 वर्षीय राजकुमार, 45 वर्षीय अजय महतो व रामस्वरूप साह, 42 वर्षीय संतोष कुमार का नाम सामने आया है. जबकि घायलों में कैलाश महतो, अर्जुन महतो व सुनील महतो का नाम बताया जा रहा है.