Breaking News

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई कलश शोभायात्रा




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के मड़ैया स्थित भव्य नवनिर्मित उमानाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं कुंमारी कन्याओं ने भाग लिया. इस क्रम में श्रद्धालु अगुवानी गंगा तट से कलश में जल भरकर मड़ैया ग्राम स्थित नवनिर्मित भव्य उमानाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचे. जिसके उपरांत वहां विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  कलश स्थापना एवं मंडप प्रवेश हेतु पूजा पाठ किया गया.

उमानाथ मंदिर का निर्माण स्वर्गीय मुक्ति नंद भगत के पुत्र शिव शंकर भगत, विश्वनाथ भगत, भोला भगत, हंसराज कुमार उर्फ बंटी भगत के द्वारा किया गया है.

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिनों तक पूजा पाठ चलता रहेगा. 18 फरवरी को जलाधिवास व अन्नाधिवास, 19 फरवरी को पुष्पाधिवास व फलाधिवास, 20 फरवरी को दुग्धाधिवास व शोभायात्रा पूजन कार्यक्रम आयोजित होना है. जिसके उपरांत 21 फरवरी को नवनिर्मित मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. जिसके बाद हवन किया जाएगा. 


कलश शोभा यात्रा में स्थानीय जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद गयासुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, मंटू शर्मा, शिव यादव, विश्वनाथ मंडल, पंकज साह, राणा रंजीत कुमार, मोहम्मद आसिफ , उपसरपंच अब्दुर राजिक, रंजीत सिंह, प्रमोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल ,कौशल भगत, लल्लन भगत गजाधर साह, राजेश रजक, विनोद दास, अजय मुनि आदि मौजूद थे.

Check Also

दवा दुकान में छापेमारी से मचा हड़कंप

दवा दुकान में छापेमारी से मचा हड़कंप

error: Content is protected !!