परबत्ता : चार पंचायतों के 12 मतदान केन्द्रों पर 15 फरवरी को वोटिंग
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के चार पंचायतों में 12 मतदान केंद्रें पर 15 फरवरी को पैक्स अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य के निर्वाचन को लेकर मत डाले जाएंगे. चुनाव को लेकर नामांकन के बाद स्क्रूटनी का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. कुल सात पंचायतों में चुनाव होने थे. लेकिन इनमें से दो पंचायत सियादतपुर अगुवानी एवं रामपुर उर्फ रहिमपुर में कोरम के अभाव के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. जबकि वैसा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए नामांकित मात्र एक उम्मीदवार को निर्विरोध रहे हैं. जिसके बाद शेष बचे 4 पंचायतों में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव होना है.
मामले पर जानकारी देते हुए निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ रवि शंकर कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को चुनाव होना है और मतों की गिनती अगले दिन यानी 16 फरवरी को होगा. चार पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए कुल 12 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उधर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बैसा पैक्स अध्यक्ष पद से मिथिलेश कुमार और प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्यों में राघव शर्मा हर्षराज, अंजनी देवी ,मनीष कुमार, वरुण कुमार,उषा देवी एवं राजेंद्र जयसवाल को निर्विरोध रहे है.
सौढ़ दक्षिणी पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 901 है. यहां से अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जिनमें ढोढ़ाय पासवान, रणधीर कुमार सिंह, सुरजीत कुमार चौधरी, सुजीत कुमार सिंह एवं सोनू कुमार का नाम शामिल है. वही प्रबंधक कार्यकारिणी समिति के समान्य महिला से ज्ञान भारती देवी व सुलेखा देवी, पिछड़ा वर्ग से बिजली देवी एवं अनु.जाती से अनिल पासवान निर्विरोध रहे हैं. रमाकांत चौधरी, विनोद चौधरी, श्रवण कुमार, सुशील यादव, हर्ष कुमार, पूनम देवी, रमेश मंडल, सुनैना देवी ,दीपक कुमार चौधरी, संतोष कुमार जयसवाल चुनाव मैदान में हैं. सौढ़ दक्षिणी पंचायत में उच्च विद्यालय भरतखंड दो मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
बंदेहरा पंचायत में कुल वोटरों की संख्या 999 है. यहां से पहले तीन उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया था. लेकिन मृदुला देवी के द्वारा नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार यादव एवं संजो कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बात करें तो गुंजन देवी, राकेश कुमार यादव, इंद्रदेव यादव, रामानंद यादव, सामान्य सीट से एवं पिछड़ा वर्ग से महिला सदस्य प्रतिभा कुमारी निर्विरोध रहे हैं. वहीं विजय चौरसिया, रामाधीन पंडित, पंकज सिंह, रामवृक्ष यादव, प्रमोद पासवान एवं श्यामसुंदर दास चुनावी मैदान में डटे हैं. बंदेहरा पंचायत के मध्य विद्यालय बन्देहरा में तीन अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
खीराडीह पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 1071 है. यहां से मधुर कुमार सिंह एवं रामसेवक सिंह के बीच आमने-सामने की टक्कर है. कार्यकारिणी प्रबंधन समिति में सामान्य महिला वर्ग से सुनीता देवी व रूबी देवी निर्विरोध रहे हैं. जबकि पवन सिंह, मुकेश राय, रमापति सिंह, विभाष दास, राजेश कुमार एवं राम मंडल चुनावी मैदान में हैं. खीराडीह पंचायत के मध्य विद्यालय खीराडीह में अलग-अलग तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
गोविंदपुर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 1708 है. यहां अध्यक्ष पद के लिए मनोज मिश्र व समीर चौधरी आमने-सामने हैं. प्रबंध कार्यकारिणी समिति से राजेश रजक अनुसूचित जाति से, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से शिवाकांत मंडल निर्विरोध रहे है. जबकि कुंदन देवी, प्रियदर्शी कुमार, मंजू देवी, महेश राय, शैलेश कुमार राय, सरोज कुमार चौधरी, सुनीता देवी, सुनीला देवी, झूना यादव एवं राधेश्याम पोद्दार के बीच सदस्य पद के लिए मुकाबला होना है. गोविंदपुर पंचायत के मध्य विद्यालय गोविंदपुर में चार अलग-अलग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.