Breaking News

हादसा : दीवार गिरने से बालक की दर्दनाक मौत, दो घायल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) ; जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बलकुंडा गांव में बुधवार को एक अर्धनिर्मित दीवार के गिर जाने से एक बालक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गये. घटना के बाद घायलों में से एक को गंभीर अवस्था में बेगूसराय रेफर कर दिया गया है.

मृतक बलकुंडा निवासी अशोक चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार बताया जाता है. जबकि घायलों में मृतक की दादी 65 वर्षीय सीता देवी एवं गांव के ही हरि नंदन चौधरी का 3 वर्षीय बेटा सर्वेश कुमार बताया जा रहा है. जिसमें से सर्वेश कुमार की हालत गंभीर बताया जा रहा है और उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. 


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बलकुंडा गांव में बन रहे घर के पास बुधवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अर्धनिर्मित दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में दुकान जा रही दादी एवं पोता भी आ गये. जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी दादी आंशिक रूप से घायल बताई जा रही है. घटना में एक अन्य बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पहले खगड़िया ले जाया गया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया है.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!