
100 जिन्दा कारतूस के साथ एक धराया, शराब तस्करी मामले में था फरार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना की पुलिस ने कारतूस व शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को खीराडीह गांव से गिरफ्तार किया है. परबत्ता थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पी के झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खीराहीह गांव में गोली व शराब की तस्करी चल रही हैं.
सूचना के आधार पर परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें स.अ. नि. धर्मदेव राम, राजीव रंजन, प्रवीन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
मौके पर बताया गया कि छापेमारी टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में खीराडीह निवासी अनिल साह को 100 राउंड जिन्दा .315 गोली के साथ धर दबोचा गया. साथ ही जानकारी दी गई कि अनिल साह परबत्ता थाना कांड संख्या 351/20 में फरार चल रहा था तथा चोरी छुपे शराब की तस्करी कर रहा था. प्रेस वार्ता को दौरान डीएसपी ने बताया कि नव वर्ष को लेकर पुलिस की चौकसी बढाई गई है. इस क्रम में पुलिसकर्मी रात्रि में भी चौक-चौराहे पर मुस्तैद हैं.