Breaking News

राजभवन मार्च को लेकर किसान – मजदूर कन्वेंशन का आयोजन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा एवं असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के संयुक्त बैनर तलेे  किसान मजदूर कन्वेंशन का आयोजन रविवार को इस्लामपुर में किया गया.  जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार एवं मंच संचालन धर्मेन्द्र कुमार किया.

कन्वेंशन में आंदोलन के दौरान शहीद हुए 22 किसानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं मृतक के आश्रितों को पचास-पचास लाख की राशि मुआवजे के तौर पर देने तथा जिम्मेदार सरकार व प्रशासन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई. 


मौके पर भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषि बिल के खिलाफ 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान से राजभवन मार्च निकाल कर राज्यपाल का घेराव किया जायेगा. उन्होंने राजभवन मार्च में अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ के नेता उपेन्द्र कुमार,  मो.अमिर,  मसहरू यादव, प्रमोद कुमार,  सिकंदर चौधरी , भुवनेश्वर महतो,  रणवीर,  वीणा,  रानी ख़ातून,  बचन देवी,  संजू,  रुणा,  सपना,  रेणु,  आदि मौजूद थे.

Check Also

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!