Breaking News

किसान संगठनों के द्वारा 14 दिसंबर को किया जायेगा प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आहूत धरना व प्रदर्शन सभा को सफल बनाने के मद्देनजर शुक्रवार को स्वराज इंडिया कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में अखिल भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा,  जागता किसान मंच, जय किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जिलाधिकारी के सामने आहूत धरना-प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया. 


वहीं नेताओं के द्वारा कहा गया कि कृषि संबंधित तीन बिल के खिलाफ किसानों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन के बावजूद सरकार अड़ियल रवैया,  हठधर्मिता एवं तानाशाही रवैया अपनाकर दमनात्मक कार्रवाई कर किसानों को कुचलना चाह रही है. जिसका विरोध जारी रहेगा. इस क्रम में 14 दिसंबर को जुलूस निकाल जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन करने की बातें कही गई. 


बैठक में भाकपा नेता प्रभाशंकर सिंह,  भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह , माकपा नेता सुरेंद्र प्रसाद,  भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव,  स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, गौतम गुप्ता, जागता किसान मंच के अध्यक्ष नरेश यादव, जय किसान आंदोलन के सचिव राहुचन्द्र सिंह, एस. यू. सी. आई. के जीतेंद्र कुमार,  डी. वाई. एफ. आई. के अध्यक्ष रजनीश कुमार , माकपा नेता अनिल वर्मा,  असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार,  कामगार मजदूर यूनियन के चन्द्रजीत यादव, रामविनय वर्मा,  रणधीर विप्लव आदि उपस्थित थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!