Breaking News

‘नागरिक विकास मंच’ गठन कर विकास के लिए उठाया जायेगा सकारात्मक कदम




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत की जनता के द्वारा सोमवार की नव युवक नाट्यकला मंच नन्हकू मंडल टोला के प्रांगण में कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव का नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया मक्खन साह एवं मंच संचालन दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया.

मौके पर विधायक छत्रपति यादव ने संबोधन के दौरान अपनी जीत को जनता की जीत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में सामाजिक समरसता को बनाये रखने का प्रयत्न करेंगे. वहीं उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र सहित सड़क, पुल-पुलिया व स्टेडियम निर्माण को जैसे कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर पंचायत में एक विवाह भवन निर्माण कार्य, मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, मक्का पर आधारित उद्योग, चर्म उद्योग, विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों, किसानों, छात्रों एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सतत प्रयत्नशील रहकर लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतड़ने का प्रयास करेंगे. साथ ही नागरिक विकास मंच का गठन कर सर्वांगीण विकास की ओर सकारात्मक कदम उठाया जायेगा.


वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने खगड़िया सीढ़ी घाट बूढ़ी गंडक नदी पुल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्हकू मंडल टोला  को इन्टर विद्यालय का दर्जा दिलाने, मध्य विद्यालय मोरकाही, मध्य विद्यालय चम्मन टोला, मध्य विद्यालय तारतर में अतिरिक्त कमरा निर्माण कराने, दुर्गापुर व चम्मन टोला में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण, नन्हकू मंडल टोला में इ्ंडोर स्टेडियम व खेल मैदान एवं मवेशी अस्पताल जैसे कार्यों की तरफ विधायक का ध्यानाकृष्ट कराया.


इस अवसर पर  पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद, सेवा निवृत्त शिक्षक कपिलदेव प्रसाद यादव, पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी महेन्द्र पोद्दार, डॉ शशिभूषण शर्मा, सरपंच देवनन्दन साह, भूपनारायण पोद्दार, निरंजन प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल चन्द्र घोष, फूलेना चौधरी, योगेन्द्र यादव, संजय पासवान, क्रांति देवी, सुमन कुमार यादव, शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार व संतोष पासवान, राहुल यादव, विजेन्द्र कुमार, रामकली, क्षत्री यादव आदि ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का स्वागत शॉल, बुके तथा माला पहना कर किया. जबकि आचार्य अर्जुन प्रसाद यादव ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया.


मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुजय कुमार, सीपीआई नेता प्रभाशंकर सिंह, सीपीआई माले नेता अरूण कुमार दास, कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता अरूण कुमार, गायत्री भारती, डा रेणू कुमारी, मोहम्मद खतिबुर्र रहमान, प्रमोद यादव, विवेकानंद यादव, मौसम कुमार गोलू, वविता देवी, जुल्फीकार आलम, नौशाद आलम, शहिद सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, अर्जुन स्वर्णकार, रोशन चन्द्रवंशी, सुनील यादव, अभय कुमार वर्मा, धारो यादव, धनराज यादव, प्रभंजन यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!