लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला कबड्डी संघ एवं यूथ क्लब के संयुक्त प्रयास से जिले में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन हो रहा है. जिसका उद्घाटन विधायक छत्रपति यादव के द्वारा किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व सोमवार को बाजार समिति के मैदान में एक दिवसीय कबड्डी ट्रायल कराया जायेगा. जिसमें खगड़िया सहित छह जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि टाइटल स्पॉन्सर होने के कारण प्रतियोगिता का नाम स्पाइस गार्डन रेस्टुरेंट प्रो कबड्डी लीग होगा और ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजक केदार नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही है.
वहीं बताया गया कि ट्रायल के उपरांत खिलाड़ियों के प्रतिभा के अनुसार छह अलग-अलग फ्रेंचाइजी रहीमपुर टाईगर्स, प्रेरणा फाइटर्स, मीनू नर्सिंग होम, बाबा इंटरप्राइजेज, राठौर मैथमेटिक्स और कामधेनु टेक्सन के द्वारा खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 20 दिसंबर को रहीमपुर के मैदान में खेला जाएगा. जिसके उपरांत राष्ट्रीय स्तर के प्रो कबड्डी के अनुसार स्थानीय खिलाड़ियों को मान सम्मान और राशि दी जाएगी. बताया जाता है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रद्युम्न कुमार सिंह, डॉ जैनेन्द्र, रंजीत कांत वर्मा, रणधीर कुमार सिंह, विप्लव रणधीर, रणधीर कुमार, प्रकाश कुमार, राजीव कुमार आदि काफी प्रयासरत हैं. उद्घाटन के मौके पर इंडियन आइडल के गायक आदर्श कुमार की प्रस्तुति दी होगी. प्रो कबड्डी लीग का उद्धाटन सोमवार को दिन के 11 बजे बाजार समिति मैदान में होगा.
