छठ को लेकर मटिहानी घाट पर नशा मुक्त भारत ने चलाया सफाई अभियान
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले के विभिन्न छठ घाट की साफ-सफाई शुरू हो गई है. जिसमें विभिन्न संगठनों के द्वारा अपने-अपने स्तर से भागीदारी दी जा रही है. इसी क्रम में जिले के मानसी प्रखंड के मटिहानी गंडक घाट पर बुधवार को नशा मुक्त भारत के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने किया.
मौके पर उन्होंने बताया कि घाट पर गंदगी का अंबार को देखते हुए नशा मुक्त भारत ने पुनः गुरूवार को आठ घंटे का सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही प्रेम कुमार यशवंत ने स्थानीय लोगों से भी अपने-अपने निकट के छठ घाट को को स्वच्छ बनाने की अपील करते हुए कहा है कि छठ श्रद्धा, प्रकृति की पूजा व जीवन देने वाले भगवान भास्कर के आराधना का पर्व है, जिसे स्वच्छ वातावरण से पूर्ण किया जा सकता है. मौके पर नशा मुक्त भारत के जिलाध्यक्ष विरू कुमार, स्वराज संगठन के जितेन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.